10 Life Lesson Of Multi Millionaire Mindset In Hindiक्या आप एक मिलेनियर बनना चाहते हैं।अगर हां, तो आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने होंगे और अमीरों वाली सोच विकसित करनी होगी जिसके बारे में आज हम यहां आपको बताने वाले हैं। यहां हम सीखेंगे मिलेनियर माइंडसेट की 10 लाइफ लेसन के बारे में जिसको पढ़ने के बाद शायद आपके बिहेवियर और एटीट्यूड में कुछ बदलाव आ सकते हैं और मिलेनियर बनने और अमीरों वाली सोच रखने के लिए यह बदलाव बेहद जरूरी है।


मिलिनियर बनना स्ट्रगल से भरा हुआ होता है लेकिन अगर आपको इसकी सही लेशन पता है और आप स्ट्रगल करने से नहीं डरते तो आपको मिलिनियर  बनने से कोई नहीं रोक सकता। अपने अंदर की प्रतिभा को सफलता की चाबी बनाकर आसानी से मिलियनेयर बना जा सकता है।


आइए हम आपको बताते हैं की 10 लाइफ लेसन ऑफ मिलेनियर माइंडसेट( 10 Life Lesson Of Millionaire Mindset) क्या है:



Millionaire को अपनी चिन्तन शक्ति पर विश्वास होता है

अमीर सोच रखने वाले व्यक्तियों को अपनी चिन्तन शक्ति पर भरोसा होता है।


जब तक आपको अपनी सोच पर विश्वास नहीं है तब तक आप दुनिया का कोई भी कार्य करने में सक्षम नहीं है। आज आप जितने भी मिलियनेयर को देख सकते हैं उन्होंने अपनी चिंतन शक्ति का इस्तेमाल करके अपने इस मुकाम को पाया है।


आप जो करते हैं उसके बारे में पहले सोचते हैं कि वह सही है या गलत और अगर आपको लगता है कि वह सही है तो वह कार्य करने से आप पीछे नहीं हटते इसे ही चिंतन शक्ति पर विश्वास करना कहते हैं।


अगर आपके पास चिंतन शक्ति है तो आप यह समझ सकते हैं कि दूसरे अमीर लोगों को क्रिटिसाइज करना सही है या गलत। अक्सर आपने देखा होगा कि गरीब लोगों में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अमीर लोगों की बुराइयां करते हैं और उनकी खूबियों को नजरअंदाज करते हैं। ज्यादातर लोगों में यह मानसिकता होती है की पैसा सभी बीमारियों की जड़ है और कुछ हद तक यह वाक्य सही है लेकिन अगर आप यह सोच रखते हैं तो आपका दिमाग भी इसी वाक्य को पूरी तरह अपना लेता है और यह समझता है की पैसा बुरा है इसलिए इस से दूर रहना चाहिए।


यहा कहने का मतलब यह है कि ऐसी मानसिकता वालों में बड़े आईडिया नहीं आ पाते इसलिए अगर आप मिलेनियर बनना चाहते हैं तो आपको अपने चिंतन शक्ति पर भरोसा होना चाहिए और हमेशा कुछ नया करने की सोच रखनी चाहिए।

अपनी Life मे खुद के दम पर कुछ करने की सोच रखते है:

अमीरो वाली सोच रखने वाले व्यक्ति मे अपनी लाइफ में कुछ नया करने और सेल्फ डिपेंड बनने की भावना होती है। वे सोचते हैं कि वे अपनी लाइफ अपने दम पर बना सकते हैं और अपने लाइफ में आने वाली हर एक सिचुएशन को खुद क्रिएट कर सकते हैं और यही सोच उनकी सफलता का सबसे बड़ा हथियार होता है।


अगर आप एक गरीब घर में पैदा हुए हैं लेकिन आपके अंदर यह सोच है कि आप अपने दम पर कुछ भी कर सकते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन यदि आप यह सोचते हैं कि आप गरीब है और कुछ नहीं कर सकते तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आपको ऐसे बहुत सारे उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने छोटे कामों से बड़े मुकाम को पाया है। भले ही आपकी शुरूआत छोटी हो लेकिन अपनी विकसित सोचते से आप आसानी से अरबपति बन सकते हैं।


मेहनत करने से नहीं घबराते


मेहनत सफलता की कुंजी है, यह आपने जरूर सुना होगा या कहीं ना कहीं जरूर पढ़ा होगा और यह सत्य भी है। अमीर सोच वाले लोग कभी भी मेहनत करने से घबराते नहीं है और इसके कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे जैसे कि हमारे इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जिन्हें आज क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है, मिलियनर्स में से एक है।


लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने अपने इस मुकाम को पाने के लिए कितनी मेहनत की है?


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर दिन में 16 घंटे अपनी प्रतिभा के लिए मेहनत करते थे और तब जाकर उन्होंने इतना बड़ा नाम कमाया है और इतने बड़े क्रिकेटर बनने के बाद भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा। आप इन्हें अपनी प्रेरणा बनाकर आगे बढ़ सकते हैं।


अगर आप मेहनत करने से घबराते हैं या यह सोचते हैं कि सब कुछ आपके पास खुद ब खुद चल कर आ जाएगा तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे और जैसे हैं वैसे ही रह जाएंगे, इसलिए मेहनत करने की आदत आपको डालनी होगी तभी आप मिलियनर्स बन सकते हैं।


सफलता पाने पर ध्यान लगाते है

हमेशा अपनी सफलता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कई बार आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा लेकिन यदि आपने इसे अपने जीवन में अमल नहीं किया है तो आप अपने जीवन में यही गलती कर रहे हैं।


Richest Mindset यानी आमिर सोच रखने वाले लोग ये जानते है कि सफल बनने के लिए सफलता पर फोकस करना जरूरी है अगर आप कोई कार्य शुरू कर रहे हैं और उसे शुरू करने से पहले ही उसमें हजारों खामियां निकाल रहे हैं तो आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि यह खामिया नहीं बल्कि मेहनत से बचने के बहाने होते हैं। अगर आप अमीरों वाली सोच रखना चाहते हैं तो आपको यह सोचना होगा कि उन खामियों को कैसे पूरा किया जा सकता है। इसलिए आपको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा और सफलता पर ध्यान केंद्रित करना होगा तभी आप सफल हो सकते हैं।

दूसरों की भी तारीफ करते है

अक्सर लोगों में यह विचार होते हैं कि कोई उनसे ज्यादा आगे नहीं बढ़ना चाहिए अर्थात लोग अपने से आगे किसी को बढ़ता देखकर उसका पांव खींचने की कोशिश करते हैं लेकिन अमीर सोच रखने वाले लोग कभी भी ऐसा नहीं करते बल्कि सफल लोगों की हमेशा तारीफ किया करते हैं। अमीर सोच रखने वाले लोगों में कभी भी दूसरों की निंदा करने की भावना नहीं होती और ना ही वह दूसरों से जलते हैं बल्कि अपने से ज्यादा सफल व्यक्तियों को अपनी प्रेरणा बनाते हैं और आगे बढ़ते हैं।


साकारात्मक लोगों के साथ समय बिताते है

जो व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और अपनी अमीर सोच को विकसित करना चाहता है वह हमेशा ऐसे लोगों के साथ समय बिताता है जो सकारात्मक सोच रखते हैं। अगर आप नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों के साथ रहते हैं तो आपमे भी नकारात्मकता आती है क्योंकि नकारात्मक व्यक्ति हमेशा आपको कोई भी अच्छा कार्य करने से रोकता है और सफलता के रास्ते में बाधा बनता है। आप जो कार्य कर रहे हैं और जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र के सकारात्मक लोगों से जुड़ने का प्रयास आपको करना चाहिए जैसे कि यदि आप कोई एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको फिल्म से जुड़े लोगों से मिलना जुलना चाहिए जिससे आपकी सकारात्मक सोच और विकसित होगी और बुरी शिक्षा देने वालों से आप दूर रहेंगे।


अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने की कोशिश करते है

अमीर सोच रखने वाले व्यक्ति हमेशा यह कोशिश करते हैं कि वह अपनी प्रतिभा और स्किल को लोगों के सामने पेश करें और कभी भी उसे प्रमोट करने से नहीं घबराते हैं। जैसे कि आपने देखा होगा कि बड़े सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या टीवी चैनलों के जरिए खुद को प्रमोट करते हैं बस यही कार्य अमीर सोच रखने वाला व्यक्ति भी करता है।


जब तक लोगों को आपकी स्किन और प्रतिभा का पता नहीं चलेगा तब तक आपको नए अवसर प्राप्त नहीं होंगे जैसे कि यदि आपको एक्टिंग आती है और आप उसका प्रमोशन नहीं करेंगे तब तक लोगों को यह पता ही नहीं चलेगा कि आप कितने अच्छे एक्टर हैं और ना ही आपको कोई कार्य मिलेगा। इसलिए अमीर सोच रखने वाला व्यक्ति हमेशा यही सोचता है कि अपनी प्रतिभा को कैसे लोगों के सामने लाया जाता है।

मुश्किलों का सामना करते है


अमीर सोच रखने वाले व्यक्ति कभी भी मुश्किलों से घबराते नहीं है, जैसे कि आपने देखा होगा कि जब आप किसी को कोई आईडिया देते हैं तो वह व्यक्ति पहले उसमें हजारों खामियां निकाल लेता है और मुश्किलें ढूंढ लेता है लेकिन अमीर सोच रखने वाले व्यक्तियों में ऐसी भावनाएं नहीं होती।


वे इन मुश्किलों का सामना करने का पूरा प्रयत्न करते हैं और सफल हो भी जाते है क्योंकि उनके अंतर्गत पॉजिटिविटी होती है जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है। आपको यह कभी नहीं कहना चाहिए यह कार्य मुश्किल है या यह मुझसे नहीं होगा बल्कि आपको यह कहना चाहिए कि मैं यह कार्य करने की पूरी कोशिश करूँगा।


समय के महत्व को समझते है

समय किसी के लिए नहीं रुकता आपने यह सुना होगा और यह सबसे बड़ा सत्य है इसलिए अमीर सोच रखने वाले व्यक्ति में यह भावना होती है कि वह अपने जीवन के हर एक पल का सही उपयोग करें। अगर आप अपनी सोच विकसित करना चाहते हैं तो आपको हर एक सेकंड का महत्व पता होना चाहिए और आपको यह सोचना चाहिए कि आप उस पल में किस तरह अपनी प्रतिभा के लिए मेहनत कर सकते हैं और उसमें और ज्यादा निखार ला सकते हैं या कैसे आप अपने खाली समय में पॉजिटिविटी को विकसित कर सकते हैं? 


इसके लिए समय के महत्व को समझना और उसका उपयोग करना बेहद जरूरी है।


Simplicity मे विश्वास रखते है

अमीर सोच रखने वालों में दिखावे के लिए कोई जगह नहीं होती अर्थात वे साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मार्क जुकरबर्ग जो फेसबुक के फाउंडर है उनके पास दो या तीन टी शर्ट ही हुआ करती थी और इसकी वजह यह है कि वे टी-शर्ट सेलेक्ट करने में अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहते थे और बहुत ही सिंपल तरीके से अपना जीवन व्यतीत करते हैं।


अगर आपकी सोच दिखावे की तरफ है तो आप कभी भी अपने सफलता पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। अमीर सोच रखने वाले लोग अन्य लोगों को अपनी तरफ आकर्षित जरूर करते हैं लेकिन दिखावे से नहीं बल्कि अपनी सिंपलीसिटी से।


इन्हें भी पढ़े :


 Motivation Story