प्यार कैसे होता है ? क्या कभी आपको प्यार हुआ है ? क्या कभी आपको किसी का इंतज़ार हुआ है ? पता नहीं शायद हा भी और न भी
..... मानो या न मनो लेकिन हर किसी को किसी का इंतज़ार जरुर होता है ,
वो कितना भी छुपा ले इस एहसास को पर
...... उसे भी किसी से प्यार जरुर होता है |
हाँ दोस्तों प्यार आज के दौर में भी जिन्दा है , सच्ची मुहब्बत कभी नहीं मरती बस जरुरत है उसे पहचानने की
.. जब प्यार होता है न तो दुनिया अच्छी लगने लगती है | हर चीज से प्यार होने लगता है , हर मौसम सुहाना लगने लगता है , हर रंग रंगीन लगने लगती है , .......
बेठे बेठे खो जाना , खुली आँखों से सपने देखना प्यार का एहसास निराला होता है
कुछ ऐसी दुनिया में ही खोया रहता था कारण उसे हमेशा से प्यार मुहब्बत में बिश्वास था |
वो हर किसी की हेल्प करता और अपनी ही दुनिया में खोया रहता था
उसे बारिश बहुत पसंद थी ,
एक दिन करण Delhi जा रहा था क्योकि अब उसे वही पढाई करनी थी वो स्टेशन जाने के लिए बस स्टैंड पे खड़ा था , कि अचानक मौसम change हुआ और बारिश होने लगा वही बस स्टैंड पे एक लड़की खरी थी जिसे करण ने नहीं देखा था , लेकिन करण की नज़र उसपे परी तो वो बारिश के पानी को छु रही थी और मुस्कुरा रही थी करण उसे देखता ही रह गया | फिर थोड़ी देर बाद बस आई और वो लड़की चली गयी | करण उस लड़की से बात करना चाहता था लेकिन पता नहीं वो कौन थी जिसने एक पल में करण को अपना दीवाना बना लिया |
क्या करण उस लड़की से कभी मिल पायेगा क्या कभी वो लड़की फिर से करण की लाइफ में आएगी ? इन सब सवालो का जबाब आपको अगले दिन मिलेगा
हमारे कहानी अगर आपको अच्छी लगी तो Comment जरुर करें |
0 Comments