Moral Story For Kids

नदी का जादू और दो बंदर

एक समय की बात है एक घने जंगल के बीच मे एक नदी था , नदी का पानी बहुत साफ था इसलिए जानवर उस नदी के पानी का ही सेवन करते थे | उसी जंगल मे संजु और मंजु नाम के दो बंदर थे वे  दोनों बहुत अच्छे मित्र थे |
एक समय ऐसा आया की जंगल मे आकाल पढ़ गया जिससे नदी का पानी सुख गया जिससे जंगल के सभी जानवर मर रहे थे  |

संजु और मंजु ने चुपके से पानी एकट्ठा किया था जिससे उनका एकट्ठा किया हुआ पानी
सिर्फ 10 दिन ही चल फिर उनका पानी खत्म होने की वजह से दोनों मित्र पानी के लिए तरस रहे थे |
दोनों मित्र के बीच बात चित हो रही थी -
संजु - मंजु भाई हम दोनों कब तक प्यास मरते रहेंगे अगर हम इस जंगल मे रहेंगे तो निश्चित ही हम मर जाएंगे  |
मंजु - भाई हम और कर भी क्या कर सकते हैं ?
संजु - मंजु भाई एक काम करते है हम जंगल छोड़ कर कही दूसरी जंगल चले जाते हैं |
मंजु - ठीक है चलो चले जाते हैं ?
दो बंदर Story
ऐसा कहते ही संजु और मंजु दोनों जंगल छोड़ कर दूसरी जंगल चले जाते हैं | लगभग 2 साल बाद संजु और मंजु  के जंगल मे भी आकाल पड़ने लगा उनको लगता है की -
संजु - मंजु भाई चलो यहाँ भी आकाल पड़ने लगा है |
मंजु - कहाँ जाएंगे भाई अब ?
संजु - ऐसा करते हैं जिस जंगल से आए थे उसी जंगल मे वापस जाते हैं !
ऐसा कहते ही वो दोनों वापस चले गए | जंगल देखते ही उन दोनों की आंखे फटी की फटी रह गई क्यूँकी 2 साल बाद जंगल कुछ जादूई बन गया था | जो नदी सुख गया था उस नदी का पानी अलग हो गया था ऐसा लग रहा था जैसे  उस जंगल मे सभी जानवर एक दम अलग हो गए थे |
एक कछुवा दोनों बंदरों से कहता है -
कछुवा - तुम दोनों इस जंगल के नहीं हो क्या ?
दोनों बंदर - नहीं ?
कछुवा अचानक से उड़ने लगा | ये देख कर बंदर चौक गए |
कछुवा कहता है - ये जंगल जादूई बन गया है क्यूँकी इस नदी का पानी बहुत जादूई है इसको पीकर तुम भी जादूई हो जाओगे |
ये सुन कर दोनों बंदर लालच के मारें उस नदी के पानी को पीने जा रहे थे रास्ते मे उसको एक भेड़िया मिल उसने दोनों बंदरों से कहा - ये तुम क्या करने जा रहे हो वो नदी का पानी जहर से कम नहीं है इसको पीकर मेरे दोस्त का जान चल गया |
वो दोनों बिना डरे उस नदी का पानी पीने के लिए चले गए 
उसके बाद रात मे दोनों बंदर अजीब हरकत करने लगें उनको कुछ अलग सा लग रहा था |
दूसरे दिन वे हवा मे उड़ने लगे ये देख कर दोनों बंदर खुश होकर कहने लगे -
संजु - मंजु भाई हम तो उड़ने लगे , कछुवा सही बोल रहा  था , भेड़िया झूट बोल रहा था |
मंजु - सही कहा भाई !
संजु - चलो आज तो हम उड़ने लग रहे है अगर हम नदी का पानी इसी तरह पीते रहे तो क्या पता हम नदी को तरह जादूई हो जाए और हम सब कर सके |
मंजु - नहीं भाई ज्यादा लालच करना ठीक नहीं होगा |
संजु - नहीं भाई कुछ नहीं होगा |
मंजु चूंकि समझदार था वो संजु की बातों मे नहीं आया |
संजु अगले दिन नदी का पानी पीकर मर गया |
मंजु भी दर गया आखिर इसको दूसरी बार पीने से जानवर मर क्यूँ रहे हैं ?
New Kids Story - नदी का जादू
मंजु की मुलाकात जंगल के राजा शेरसिंग से हुई उन्होंने भी इसका कारण पता नहीं किया |
ऐसा करते करते वह बहुत सारें जानवर से मिला फिर भी कुछ पता नहीं चला आखिर मे वह एक पेड़ पे सो गया सोते सोते मंजु कुछ "स...स.....स....स..." की आवाज आई
उसने देखा की पेड़ के ऊपर मे एक बूढ़ा अजगर बैठ था |
मंजु बंदर ने अजगर से कुछ बात चित की -
मंजु - अजगर साहब आप ही कुछ बात दो इस नदी के बारें मे |
अजगर - बेटा मंजु तुम्हें शायद नहीं  पता मेरी पत्नी मर गई है ?
मंजु - माफ करना अजगर काका लेकिन मुझे काकी के बारें मे पता नहीं था |
अजगर - कोई बात नहीं बेटा लेकिन मेरे पत्नी की मरने का कारण लोगों का मिलाया हुआ इस नदी मे जहर है , ये नदी जादूई हुआ करता था जिसको जितनी बार पियो उतनी बार जादूई शक्ति मिलती थी |

मंजु - धन्यवाद काका बताने के लिए |
मंजु ने जाकर शेरसिंग से मुलाकात कर पूरे जंगल मे उस नदी का पानी न पीने ऐलान किया |
कुछ समय बार नदी सुख गया और बाद मे फिर से नया पानी आ गया लेकिन इस समय यह जादूई नहीं था |
ये ठीक भी हुआ क्युकी नदी का पानी जादूई होने की वजह से जानवर आलसी हो गए थे और मर भी रहे थे |
इस तरह मंजु और पूरे जंगल के जानवर मरने से बच गए |
शिक्षा - कभी भी लालच करना नहीं चाहिए और सबकी मदद करनी कहिए | 

New Hindi Moral Story For Kids :


बचपन के वो दिन

लाल परी और मीना